घर पर हुआ मिसाइल हमला, खामेनेई के घर बैठक शुरू
तेहरान, एजेंसियां। हमास का पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिये मारा गया है। ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने इसकी पुष्टि की है।
IRGC ने बुधवार सुबह बताया कि तेहरान में हानिये के घर को रात 2 बजे (सुबह 4 बजे भारतीय समयानुसार) निशाना बनाकर मिसाइल हमला किया गया। इसमें हमास चीफ इस्माइल हानिये और उसके एक बॉडीगार्ड की मौत गई।
ईरान के राष्ट्रपति के शपथ गह्रण समारोह में भाग लेना था
हानिये मंगलवार को ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए तेहरान में थे। हमास ने भी हानिये की मौत की पुष्टि कर दी है।
हालांकि अब तक इजराइल का इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है। हमास की लीडरशिप मिलने के बाद हानिये ने गाजा पट्टी छोड़ दी थी।
इजराइल पर हमले का जिम्मेदार था हानिये
हानिये की देखरेख में ही हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर 75 सालों का सबसे बड़ा हमला किया था। इसमें 1200 सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक हानिये की हत्या की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है। हालांकि ईरानी सरकारी चैनलों ने इजराइल को दोषी ठहराना शुरू कर दिया है।
इसे भी पढ़ें
नेतन्याहू बोले- हमास ने महिलाओं का रेप किया, बच्चों को जलाया, ईरान हत्यारा है