Stock Market:
नई दिल्ली, एजेंसियां। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुला। शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 189 अंक गिरकर 82,772 और निफ्टी 40 अंक टूटकर 25,286 पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि शुरुआती गिरावट बाद में कुछ हद तक सिमट गई।
IT सेक्टर पर सबसे ज्यादा असर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा H-1B वीजा फीस बढ़ाने के फैसले का भारतीय IT कंपनियों पर बड़ा असर देखा गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस, विप्रो, HCL टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा और कोफोर्ज जैसे दिग्गज स्टॉक्स लुढ़क गए। निफ्टी IT इंडेक्स में 2.68% की भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे बाजार पर दबाव बढ़ा। नई व्यवस्था के तहत $100,000 की यह फीस केवल नए आवेदकों पर लागू होगी और मौजूदा वीजा धारकों पर इसका असर नहीं होगा। यह फीस वन-टाइम होगी और मार्च-अप्रैल 2026 की लॉटरी साइकिल से नए आवेदन पर लागू होगी।
अन्य सेक्टर्स का हाल
IT के अलावा निफ्टी फार्मा में 0.45% और निफ्टी हेल्थकेयर में 0.33% की गिरावट आई। टेक महिंद्रा, TCS, टाटा मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल्स और डॉ. रेड्डीज लैब्स के शेयर भी दबाव में रहे। हालांकि निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 में केवल मामूली गिरावट दर्ज की गई और कुछ सेक्टोरल इंडेक्स हल्की बढ़त में कारोबार करते दिखे।
ग्लोबल मार्केट से मिला सहारा
वैश्विक स्तर पर मिलेजुले संकेत मिले। ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई फोन बातचीत से एशियाई बाजारों में तेजी आई। जापान का निक्केई 1.4% और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.9% चढ़ा। अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद से शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट भी मजबूती के साथ बंद हुआ था।
इसे भी पढ़ें
Stock market: शेयर बाजार में धमाकेदार तेजी, निफ्टी 25,000 पार, अदाणी ग्रुप के शेयरों में उछाल