नयी दिल्ली: दवा कंपनी सिप्ला लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि जीएसटी प्राधिकरण ने उस पर जुर्माना लगाया है।
कंपनी ने कहा कि उत्पाद शुल्क से जीएसटी व्यवस्था में जाने के दौरान शिक्षा उपकर पर अमान्य क्रेडिट (ट्रांजिशनल) का दावा करने के लिए जीएसटी प्राधिकरण ने उस पर 1.83 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
सिप्ला ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी को सीजीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क, मुंबई, महाराष्ट्र के प्रधान आयुक्त से 1,83,17,388 रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश मिला है।
इसे भी पढ़ें
बंगाल में कांग्रेस और सीपीआई-एम का भाजपा के साथ गुप्त समझौता : ममता बनर्जी