नकद पैसे भी लेकर फरार हुए अपराधी
पलामू, एजेंसियां। शहर में एक बार फिर मकान की खिड़की का ग्रिल उखाड़कर चोरी के वारदात को अंजाम दिया गया है।
इस बार चोरी आशी केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर और प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष तिवारी के घर में हुई है। मनीष काली मंदिर के पास आबादगंज मुहल्ले में रहते हैं।
डेढ़ लाख रुपए नगद के अलावे दस लाख के जेवर चोर अपने साथ ले गए। घटना के वक्त मकान में कोई नहीं था।
घर में बिखरा था पूरा सामानः
मनीष पूरे परिवार के साथ 23 सितंबर को रांची गए थे। शनिवार की शाम लौटे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और आलमीरा टूटा हुआ था। तीन आलमीरा को तोड़कर चोरों ने पैसा और गहना पर हाथ साफ कर दिया।
चोरी की वारदात इनके घर लौटने के एक दिन पहले हुई है। 27 सितंबर को बिजली नहीं रहने के कारण घर में लगा सीसीटीवी कैमरा काम करना बंद कर दिया था।
पुलिस ने की पड़ताल घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचीं और छानबीन किया। मनीष तिवारी ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराया है।
मालूम हो कि पिछले तीन माह में खिड़की का ग्रिल उखाड़कर चोरी करने की घटना करीब एक दर्जन घरों में हो चुकी है। अगस्त माह में पुलिस ने मध्य प्रदेश के पारदी गैंग के 23 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
इसे भी पढ़ें