नई दिल्ली,एजेंसियां: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ये शानदार मौका हो सकता है।
क्योंकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में कई पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली है।
AAI द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, विभाग ने कंसल्टेंट, जूनियर कंसल्टेंट और एसोसिएट कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया 9 मई 2024 से शुरू हो चुकी है।
उम्मीदवार 20 मई 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
कंसल्टेंट- AAI में कम से कम 10 वर्ष तक सर्वेक्षण एवं मानचित्रकला के क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव होना अनिवार्य है।
जूनियर कंसल्टेंट- AAI अधिकारी के रूप में कम से कम 5 वर्ष का कार्य अनुभव जरूरी है।
उन्होंने एएआई में न्यूनतम 05 वर्ष तक सर्वेक्षण एवं मानचित्रकला के क्षेत्र में काम किया हो।
एसोसिएट कंसल्टेंट- AAI अधिकारी के रूप में सर्वेक्षण एवं मानचित्रकला में काम किया हो।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 20 मई 2024 को 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
कितनी मिलेगी सैलरी
कंसल्टेंट के पदों के लिए 75 हजार प्रति माह,
जूनियर कंसल्टेंट के पदों के लिए 50 हजार रुपये प्रति माह,
असोसिएट कंसल्टेंट के पदों के लिए 40 हजार रुपये प्रति माह।
चयन प्रक्रिया
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन समिति द्वारा आयोजित इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://www.aai.aero/en/recruitment/ पर जाएं। इसके बाद रिक्रूटमेंट वाले लिंक पर क्लिक करें।
यहां मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर लें,
उसके बाद फॉर्म में पूरा विवरण दर्ज कर दें,
फीस जमा करें और सबमिट कर दें,
फॉर्म का एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
इसे भी पढ़ें