रांची। चुनाव आयोग के शुरुआती रुझान के अनुसार झारखंड में महागठबंधन 15 सीटों (जेएमएम 5, कांग्रेस 5, राजद 3, सीपीआई (एमएल) (एल) 2) पर आगे चल रहा है। एनडीए 10 सीटों (बीजेपी 7, एजेएसयूपी 3) पर आगे है। जेएलकेएम 1 पर आगे चल रही है। अन्य और निर्दलीय 1 पर आगे है।
इसे भी पढ़ें