कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस (CV Anand Bose) मंगलवार सुबह चोपड़ा पहुंचे।
वह दिल्ली से सीधे चोपड़ा थाने के लक्ष्मीपुर गांव गये। जहां उन्होंने पीड़ित महिला से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना।
इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि जो समाज महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकता, वह सभ्य समाज नहीं माना जाता है।
बंगाल में सरकार के समर्थन से राज्य में एक के बाद एक हिंसा की घटनाएं जारी हैं। बंगाल की सड़कों पर खून बह रहा है।
गुरुदेव की ही धरती पर ऐसा हो रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है, दर्दनाक है।
इसे भी पढ़ें
राज्यपाल बोस ने चोपड़ा की घटना पर ममता बनर्जी से मांगी रिपोर्ट