यह सरकार दुबारा बनी, तो लोगों की सुरक्षा को होगा खतरा
जामताड़ा। असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड में झामुमो की सरकार सिर्फ घुसपैठियों की सरकार है।
यह सरकार दोबारा बनती है तो यहां लोगों के सुरक्षा को खतरा हो सकता है। जामताड़ा में सरमा ने करीब 1 घंटे तक स्थानीय वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल से बातचीत की और उन्हें मनाने की कोशिश की।
राज्य को खोखला कर रही ये सरकारः
मीडिया से उन्होंने कहा कि यहां की जो झामुमो सरकार है वह हर समाज को खोखला कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार रिपीट होती है तो कोई भी समाज सुरक्षित नहीं रहेगा।
झामुमो में सारा खेल पैसे के लिए होता हैः
इरफान अंसारी के बयान पर सरमा ने कहा कि जो सरकार ही इरफान और आलमगीर आलम जैसे लोगों की है, वहां ऐसी आपत्तिजनक बात कहने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं होना कोई आश्चर्य की बात नहीं।
उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार में सारा खेल सिर्फ पैसे के लिए होता है। यहां पैसे के लिए करप्शन के मामले में जेल जाने वाले नेता मंत्री और मुख्यमंत्री बाहर लोगों के बीच ऐसी हवा बनाते हैं जैसे वह स्वाधीनता संग्राम की लड़ाई के लिए जेल गए हों।
ऐसा ही गंदी राजनीति करके लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। यहां के लोगों को भी समझना चाहिए और इससे बाहर निकलने का प्रयास करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें
आंखों में धूल झोंककर ठगने का काम कोई मुखयमंत्री से सीखे : बाबूलाल मरांडी