पटना, एजेंसियां। समाज कल्याण विभाग बिहार, पटना की ओर से आंगनवाड़ी सेविका/ सहायिका के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट patna.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज यानी 28 नवंबर तय की गई है।
उम्मीदवारों की नियुक्ति ज्वॉइनिंग से लेकर 65 वर्ष की उम्र तक रहेगी। इसके बाद वे खुद ही सेवा मुक्त हो जाएंगी। इस भर्ती के माध्यम से पटना जिले के विभिन्न वार्डों में 935 पदों पर भर्ती की जाएगी।
खाली वार्ड की रिजर्व कैटेगरी में योग्य महिला उम्मीदवार न होने पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक सहित), पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक सहित), सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
पदों का विवरण :
आंगनवाड़ी सेविका : 235 पद
आंगनवाड़ी सहायिका : 700 पद
कुल पदों की संख्या : 935
शैक्षणिक योग्यता :
12वीं पास।
कम से कम 5 सालों तक सहायिका पद पर काम करने का अनुभव।
आंगनवाड़ी सहायिका भी सेविका पद के लिए आवेदन कर सकती हैं।
आयु सीमा :
18 – 35 वर्ष
जिस वार्ड के लिए आवेदन करना है, उसका निवासी होना चाहिए।
सैलरी :
जारी नहीं
जरूरी कागजात :
10वीं, 12वीं की मार्कशीट
जाति प्रमाण पत्र
स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र
ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट patna.nic.in पर जाएं।
“ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
इसे भी पढ़ें
सरकारी नौकरी: कर्मचारी राज्य बीमा निगम में सीनियर रेजिडेंट सहित अन्य पदों पर वैकेंसी