रांची।आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने आरोप लगाया है कि झारखंड की एक बड़ी आबादी के साथ मौजूदा राज्य सरकार खिलवाड़ कर रही है।
चुनावी घोषणा में वादा किया गया था कि जैसे ही सरकार में हम आएंगे, छह माह के अंदर ओबीसी समाज को अधिकार देने का काम करेंगे। लेकिन अब तक इस राज्य के ओबीसी समाज को मात्र लॉलीपॉप दिखाने का काम किया गया।
सिर्फ घोषणाएं करते हैं सीएम और मंत्री
महतो ने कहा कि सरकार में बैठे मंत्री और मुख्यमंत्री केवल घोषणाएं करते हैं, धरातल पर एक भी काम नहीं हो रहा है।
ओबीसी समाज को छला जा रहा है। हम ओबीसी समाज की लड़ाई को मजबूती के साथ विधानसभा में रखेंगे।
ओबीसी एकता मंच के कार्यालय का उद्घाटन
उन्होंने ओबीसी एकता अधिकार मंच के प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन के दौरान ये बातें कही।
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि ओबीसी समाज के लिए हम कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। ओबीसी समाज की हर लड़ाई में हम मजबूती के साथ खड़े रहेंगे।
इसे भी पढ़ें