Government B.Ed College:
पाकुड़। पाकुड़ के केकेएम बी.एड. कॉलेज की मान्यता राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने खत्म कर दी है। यह जिले का एकमात्र सरकारी बीएड कॉलेज है। इस निर्णय से कॉलेज में पढ़ रहे सैकड़ों विद्यार्थियों का भविष्य अधर में पड़ गया है।
Government B.Ed College: छात्रों में नाराजगी, किया प्रदर्शनः
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के खिलाफ नारेबाजी की। परिषद के जिला संयोजक सुमित पांडे ने कहा कि पाकुड़ एक पिछड़ा और जनजातीय बहुल क्षेत्र है। यहां के विद्यार्थी सीमित संसाधनों के बावजूद बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश लेते हैं।
Government B.Ed College: छात्रों ने विश्वविद्यालय को 10 दिन का अल्टीमेटम दियाः
अमित साहा ने बताया कि NCTE ने कॉलेज को 2 महीने का समय दिया था, लेकिन विश्वविद्यालय और महाविद्यालय प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। कॉलेज मंत्री दुलाल दास ने विश्वविद्यालय को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कॉलेज को बीएड की मान्यता वापस नहीं मिलती है, तो वे अनिश्चितकाल के लिए कॉलेज में ताला लगा देंगे।
Government B.Ed College: प्रदर्शन में ये रहे शामिलः
प्रदर्शन में गुंजन तिवारी, हर्ष भगत, संजय दत्ता, राहुल मिश्र, सागर रजक, बादल तिवारी, कमल समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें
पिस्का के आदित्य प्रकाश जालान कॉलेज में बी.एड. प्रशिक्षुओं के अभिभावकों के साथ संगोष्ठी आयोजित