रांची : अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) की बैठक शनिवार को एस. एस. मेमोरियल कॉलेज में हुई ।
बैठक की अध्यक्षता दीपक दुबे ने की। बैठक में संगठन मजबूती और विस्तारीकरण पर भी चर्चा की गयी।
बैठक में राज्य सरकार की विफलता पर भी बात की गई। बैठक में जेएसएससी CGL परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग की गई राज्य सरकार की वादाखिलाफी पर भी चर्चा हुई।
बैठक के दौरान पूर्व एबीवीपी एवं एनएसयूआई की नेत्री हनी कुमारी, युवा नेता करन पाठक, प्रशांत पाठक और अन्य ने आजसू की सदस्यता ली।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा,दीपक दुब ,अश्विन पंडित, हर्ष उरांव, करण सिंह, प्रमेश लोहारा,अश्विनी केसरी और सुमित उरांव तथा अन्य उपस्थित थे ।
इसे भी पढ़ें
प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली जल बोर्ड केस में दाखिल की पहली चार्जशीट