नई दिल्ली : गूगल के स्वामित्व वाले लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में बताया कि उसने भारत में अपनी सामुदायिक दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वाले 22.5 लाख से अधिक वीडियो हटा दिए हैं।
यह रिपोर्ट अक्टूबर से दिसंबर 2023 के बीच की है और यूट्यूब के मुताबिक, इस दौरान हटाए गए वीडियो की संख्या दुनिया के 30 देशों में सबसे ज्यादा है।
दूसरे स्थान पर सिंगापुर (12,43,871 वीडियो) और तीसरे स्थान पर अमेरिका (7,88,354 वीडियो) रहा. इराक सबसे कम वीडियो हटाने वाला देश रहा, जहां सिर्फ 41,176 वीडियो हटाए गए।
पूरी दुनिया में इसी अवधि के दौरान यूट्यूब ने कुल 90 लाख वीडियो हटाए, जिनमें से चौंकाने वाले 96 फीसदी वीडियो को सबसे पहले मशीनों द्वारा चिन्हित किया गया था।
इसे भी पढ़ें
केजरीवाल की गिरफ्तारी : आप विधायकों के विरोध के बीच दिल्ली विधानसभा कुछ समय के लिए स्थगित