मुंबई। गूगल ड्राइव के यूजर्स को हैकिंग का खतरा है। इसे लेकर गूगल की तरफ से एक चेतावनी जारी की गई है।
इस वॉर्निंग में गूगल ने स्पैम को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया है। ऐसा बताया गया है कि अगर आप गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करते हैं, तो आप हैकिंग का शिकार हो सकते हैं।
गूगल अकाउंट यूजर को गूगल ड्राइव पर एक संदेहात्मक फाइल भेजी जा रही है। कई यूजर्स ने शिकायत की है कि उन्हें गूगल अकाउंट पर फाइल रिसीव होने की रिक्वेस्ट मिली है।
गूगल ने कंफर्म किया है कि उसे इस तरह के स्पैम अटैक की जानकारी है। कंपनी का कहना है कि अगर आपको कोई भी संदेहात्मक फाइल मिलती है, तो उसे स्पैम कैटेगरी में मार्क कर दीजिए।
गूगल ने सलाह दी है कि अगर आपने किसी संदेहात्मक फाइल को एक्सेप्ट करने का अप्रूवल दे दिया है, तो उस लिंक पर क्लिक ना करें। साथ ही किसी डॉक्यूमेंट को ना ओपन करें, जिसका अप्रूवल दे दिया है।
यूजर किसी संदेहात्मक रिसीव होने वाली फाइल को रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्मार्टफोन पर दिए जाने वाले थ्री डॉट पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद रिपोर्ट ऑप्शन पर टैप करना होगा। अगर फाइल कंप्यूटर में ओपन है, तो आपको फाइल पर राइट क्लिक करना होगा। इसके बाद Block or Report ऑप्शन पर टैप करना होगा।
गूगल ड्राइव यूजर साल 2023 में लॉन्च संदेहात्मक दिखने वाली फाइल को स्पैम फोल्डर में मूव कर सकते हैं।
जीमेल की तरह, ड्राइव में स्पैम फोल्डर को संभावित तौर पर खतरनाक फाइल को स्टोर करता है, जो किसी अकाउंट में अटैच या फिर लिंक किए जा सकते हैं।
यूजर्स बस फाइलों को उस फोल्डर में ड्रैग और ड्रॉप कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
मैथिली सिनेमा के लिए खास है ये सप्ताह, दो फिल्में हो रहीं रिलीज