Gmail users!
नई दिल्ली, एजेंसियां। अगर आप भी रोजाना आने वाले अनचाहे ईमेल्स से परेशान हैं और Gmail की स्टोरेज जल्दी भर जाती है जिससे जरूरी मेल्स भी छूट जाते हैं, तो Gmail का नया फीचर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। Gmail ने मोबाइल यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम है ‘Manage Subscriptions’। यह फीचर विशेष रूप से उन यूजर्स के लिए है जो प्रमोशनल और न्यूज़लेटर जैसे मेल्स की भरमार से परेशान हैं।
Gmail users! ब्रांड या वेबसाइट
अक्सर ऐसा होता है कि यूजर्स अनजाने में किसी ब्रांड या वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लेते हैं, और फिर उन्हें रोजाना कई बेकार मेल्स मिलने लगते हैं। यह नया फीचर Gmail की AI तकनीक का इस्तेमाल करते हुए आपके पूरे मेलबॉक्स को स्कैन करता है और उन सभी कंपनियों और साइट्स की लिस्ट तैयार करता है जिन्हें आपने सब्सक्राइब किया हुआ है। इसके बाद यूजर्स एक क्लिक में किसी भी सब्सक्रिप्शन को अनसब्सक्राइब कर सकते हैं या अनचाहे मेल्स को स्पैम या ब्लॉक कर सकते हैं।

Gmail users! इस्तेमाल करने के लिए Gmail ऐप को खोलें
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए Gmail ऐप को खोलें, फिर Promotions टैब पर जाएं। वहां आपको ऊपर ‘Manage Subscriptions’ का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने सभी सब्सक्रिप्शन की लिस्ट आ जाएगी। आप चाहें तो एक-एक कर इन्हें हटाकर अपनी इनबॉक्स को साफ और उपयोगी बना सकते हैं।
Gmail users! यह फीचर केवल Android और iOS यूजर्स के लिए है
फिलहाल यह फीचर केवल Android और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है और डेस्कटॉप या लैपटॉप पर यह सुविधा फिलहाल नहीं है। यह अपडेट Gmail ऐप के लेटेस्ट वर्जन में है, इसलिए यूजर्स को ऐप अपडेट करना जरूरी है। यह फीचर उन सभी के लिए एक वरदान साबित होगा जो प्रमोशनल मेल्स से राहत चाहते हैं और इनबॉक्स को व्यवस्थित रखना पसंद करते हैं।
इसे भी पढ़ें
Google Account को लॉगिन करने के साथ इन सावधानियां पर दें ध्यान, नहीं तो…