Farmers in Palamu:
पलामू, एजेंसियां। पलामू जिले के किसानों के लिए खुशखबरी है। जिले में यूरिया की बड़ी खेप आने वाली है। हिंदुस्तान उर्वरक लिमिटेड द्वारा भेजी गई कुल 29,340 मीट्रिक टन यूरिया की खेप शुक्रवार को डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची, जिसमें से पलामू को 14,340 मीट्रिक टन यूरिया मिलेगा। इस कदम से किसानों को उर्वरक खरीदने में बड़ी आसानी होगी।किसानों को राहत देने के लिए अब यूरिया की उपलब्धता केवल पैक्स केंद्रों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि बीज और खाद दुकानों पर भी उपलब्ध होगी। इससे लंबी कतारों और समय की परेशानी में कमी आएगी।
प्रखंडवार यूरिया वितरण का विवरण:
पांकी: 1,490 बैग
पिपरा: 150 बैग
रामगढ़: 150 बैग
विश्रामपुर: 750 बैग
चैनपुर: 1,250 बैग
छतरपुर: 1,050 बैग
हैदरनगर: 650 बैग
हरिहरगंज: 400 बैग
हुसैनाबाद: 1,300 बैग
लेस्लीगंज: 750 बैग
मेदिनीनगर सदर: 600 बैग
मनातू: 450 बैग
मोहम्मदगंज: 550 बैग
नावाबाजार: 275 बैग
नौडीहा बाजार: 550 बैग
पांडु: 600 बैग
पड़वा: 450 बैग
पाटन: 1,200 बैग
दीपक कुमार ने बताया
जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि इस साल अच्छी मॉनसूनी बारिश और धान की बड़ी पैदावार के कारण यूरिया की मांग अधिक है। खाद की किल्लत से निपटने के लिए जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह और सदस्यों के साथ योजना बनाई गई, जिसमें प्रत्येक प्रखंड की जरूरत के अनुसार यूरिया की वितरण लिस्ट तैयार की गई।
किसान अपनी नजदीकी पंजीकृत बीज या खाद दुकानों से यूरिया खरीद सकते हैं, ताकि कोई भी किसान वंचित न रहे। इस पहल से पलामू के किसानों की खेती और पैदावार में सुधार की उम्मीद बढ़ गई है।
इसे भी पढ़ें
केंद्रीय कैबिनेट का फैसला: 12 लाख रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस