उस पर मूसेवाला की हत्या का आरोप
ओटावा, एजेंसियां। कनाडा ने गोल्डी बराड़ का नाम अपनी ‘मोस्ट वांटेड‘ सूची से हटा दिया है। यह दावा कनाडा में भारत के उच्चायुक्त रहे संजय कुमार वर्मा ने किया है।
उन्होंने कहा कि कनाडा ऐसे अपराधियों को पनाह दे रहा है जो भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं। कनाडा में बराड़ का नाम हटाने का फैसला दोनों देशों के बीच चल रहे कूटनीतिक मुद्दों का हिस्सा है। कनाडा का यह रवैया चरमपंथ के खिलाफ कार्रवाई में सहयोग की कमी को दर्शाता है
भारत, इंटरपोल रेड नोटिस भी जारी कर चुका:
गोल्डी बराड़ का आपराधिक इतिहास और भारत में उसके खिलाफ कार्रवाईयों की लंबी सूची है। गोल्डी बराड़ को गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी माना गया है।
मई, 2022 में जब मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तब गोल्डी ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
भारत उसके खिलाफ इंटरपोल रेड नोटिस भी जारी कर चुका है। यह नोटिस ऐसे अपराधियों के बारे में दुनियाभर की पुलिस को सचेत करता है।
इसे भी पढ़े
कनाडा में भारत के पूर्व हाईकमिश्नर बोले- ट्रूडो खालिस्तान समर्थक