Assistant Professor Jobs 2025:
चेन्नई, एजेंसियां। तमिलनाडु टीचर्स रिक्रूटमेंट बोर्ड (TN TRB) ने राज्य के सरकारी आर्ट्स एंड साइंस और एजुकेशन कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए बड़ी भर्ती निकाली है। इस अभियान के तहत कुल 2708 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 10 नवंबर 2025 तक TN TRB की आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती परीक्षा और आवेदन सुधार तिथि
TN TRB ने बताया कि आवेदन में सुधार की सुविधा 11 से 13 नवंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी। वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 दिसंबर 2025 को संभावित है। परीक्षा के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों का चयन राज्य के विभिन्न सरकारी कॉलेजों में किया जाएगा।
योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है। ग्रेडिंग सिस्टम के अनुसार समकक्ष ग्रेड रखने वाले या विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री प्राप्त उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2025 तक 57 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
परीक्षा शुल्क और आवेदन प्रक्रिया
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹600, जबकि SC, SCA, ST और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹300 निर्धारित किया गया है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, लॉगिन कर आवेदन पत्र भरना होगा और आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन जमा करने के बाद उसका प्रिंटआउट रखना जरूरी है। यह भर्ती तमिलनाडु के युवाओं के लिए सरकारी कॉलेजों में शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने का एक बड़ा अवसर है।
इसे भी पढ़ें