बंद रही सभी सोने-चादी की दुकानें
रांची। रांची के डीपी ज्वेलर्स में हुए लूट कांड के खिलाफ राजधानी के जेवर कारोबारी आक्रोशित है।
शुक्रवार की शाम हुए डीपी ज्वेलर्स में लूट कांड के विरोध में शनिवार को राजधानी रांची में सभी जेवर दुकान बंद रखे गए है।
जेवर कारोबारी एकजुट होकर घटना का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस को अल्टीमेटम दिया है कि दो दिनों के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार करें।
कारोबारियों ने निकाला मार्च
शनिवार को रांची के सभी ज्वेलर्स ने लूट की घटना के विरोध में विरोध मार्च निकाला। सभी व्यवसायी अपर बाजार स्थित गांधी प्रतिमा के पास जुटे और विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर मेन रोड में मार्च किया।
ज्वेलर्स का कहना है कि शहर में दो बड़ी लूट की घटनाएं घटी हैं। इससे पहले रांची के पंडरा इलाके में एक ज्वेलर्स से लूट हुई थी और उसमें शामिल अपराधी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं, वहीं अब एक और लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।
ज्वेलर्स के मुताबिक अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो वे हर दिन सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।
आर्म्स लाइसेंस देने की मांग
ज्वेलर्स के समर्थन में विरोध मार्च में शामिल कांग्रेस महानगर अध्यक्ष कुमार राजा ने कहा कि लूट की घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाये।
उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि सभी ज्वेलर्स को आर्म्स लाइसेंस मुहैया कराया जाए, ताकि अपराधियों में उनको लेकर एक खौफ बना रहे।
इसे भी पढ़ें