Gold Silver Price:
नई दिल्ली, एजेंसियां। 22 मई 2025 को देशभर में सोने और चांदी की कीमतों में हलचल देखने को मिली। चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे शहरों में 22 कैरेट सोना 89,750 रुपये और 24 कैरेट सोना 97,910 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है, जबकि मुंबई में 22 कैरेट सोना 89,300 रुपये और 24 कैरेट 97,420 रुपये पर उपलब्ध है। दिल्ली में 22 कैरेट सोना 89,460 रुपये और 24 कैरेट 97,580 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है, वहीं जयपुर और पटना में 24 कैरेट सोना 97,480 रुपये में मिल रहा है।
Gold Silver Price: एमसीएक्स पर सोना में बढ़त
एमसीएक्स पर सोना 0.62% की बढ़त के साथ 96,190 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है, जबकि चांदी 0.86% की गिरावट के साथ 99,090 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। मुंबई में चांदी 100 रुपये महंगी होकर 1,00,100 रुपये प्रति किलो बिक रही है। भूराजनीतिक तनाव, डॉलर की कमजोरी और वैश्विक अनिश्चितताओं के चलते निवेशकों का रुझान फिर से सोने की ओर बढ़ा है, जिससे इसकी कीमतों में तेजी बनी हुई है।
इसे भी पढ़ें
सोने और चांदी के दाम में तेजी: गोल्ड का भाव ₹451 बढ़कर ₹76,738 पर पहुंचा चांदी 1346 रुपए महंगी हुई