Gold prices:
नई दिल्ली, एजेंसियां। देश में सोने की कीमतें शनिवार को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गईं। आज 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 1 लाख रुपये, जबकि 24 कैरेट की कीमत 1.08 लाख रुपये तक पहुंच गई। सरकार ने सोने और चांदी पर लगने वाली 3% GST में कोई बदलाव नहीं किया है। निवेशकों की नजर सितंबर में होने वाली फेड रिजर्व बैठक पर है, जिसमें ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद जताई जा रही है। वैश्विक अनिश्चितताओं और अमेरिकी टैरिफ के बीच सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बढ़ी है।
आज 24 कैरेट सोने का भाव 10,849 रुपये प्रति ग्राम है, 10 ग्राम सोना 1,08,490 रुपये में बिक रहा है। 100 ग्राम सोने का थोक भाव 9,94,500 रुपये हो गया। 22 कैरेट सोना और छोटे वजन वाले सोने की कीमतों में भी भारी उछाल देखा गया। निवेशक तेजी का लाभ उठा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
Gold prices rise: सोने की कीमतों में उछाल, कमजोर अमेरिकी रोजगार आंकड़ों ने बढ़ाई मांग