नई दिल्ली। सोना-चांदी एक बार फिर अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गये हैं। 10 ग्राम सोने का भाव 72,048 रुपए और एक किलो चांदी का भाव 82,468 रुपए पर पहुंच गया है।
बताया जा रहा है कि सोने के भाव में अभी चढ़ाव जारी रह सकता है। 24 कैरेट सोने के भाव जहां 72 हजार के पार पहुंच गया है, वहीं 22 कैरेट सोने का भाव भी 70 हजार के करीब पहुंच रहा है।
चांदी की कीमतों में भी उछाल देखा जा रहा है। चांदी भी 73 हजार रुपये किलो के करीब पहुंच गया है।
बताया जा रहा है कि इस त्योहारी सीजन में सोने और चांदी के भावों में कमी आने की उम्मीद नहीं है। त्योहारों के बाद शादियों के सीजन शुरू हो जायेंगे।
इसे भी पढ़ें