Gold and silver price:
नई दिल्ली, एजेंसियां। सोना और चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। अमेरिका में जारी शटडाउन, फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में संभावित कटौती और टैरिफ को लेकर तनाव के बीच शनिवार को भारत में सोने और चांदी की कीमतें घट गईं। 24 कैरेट सोना 65 रुपये घटकर 11,804 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोना 60 रुपये घटकर 10,820 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना 49 रुपये कम होकर 8,853 रुपये प्रति ग्राम पर आ गया। वहीं, चांदी की कीमत भी 151 रुपये घटकर 1,51,000 रुपये प्रति किलोग्राम रही।
सोने की कीमतें
हालांकि, गिरावट के बावजूद सोने की कीमतें अभी भी रिकॉर्ड हाई स्तर के करीब हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के कारण सोने की मांग सुरक्षित निवेश के तौर पर बनी हुई है। मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, केरल, बेंगलुरु और पुणे में 24 कैरेट सोने की कीमत 11,940 रुपये प्रति ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 10,945 रुपये प्रति ग्राम है।
चेन्नई में 24 कैरेट सोना 11,946 रुपये और 22 कैरेट सोना 10,950 रुपये प्रति ग्राम बिक रहा है। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 11,955 रुपये और 22 कैरेट सोना 10,960 रुपये प्रति ग्राम है। इस गिरावट के चलते आने वाले फेस्टिव सीजन में सोना और चांदी खरीदने का यह समय निवेशकों और ग्राहकों के लिए बेहतर अवसर माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें