Gold and silver:
नई दिल्ली, एजेंसियां। सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। भारत का प्रमुख कमोडिटी वायदा एक्सचेंज MCX पर दोनों धातुएं ऑल-टाइम हाई स्तर पर पहुंच गईं। डॉलर के कमजोर होने, रुपये में गिरावट और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग ने कीमतों को नई ऊंचाई दी है।
सोना-चांदी में जोरदार तेजीः
सोना (अक्टूबर वायदा) 1,05,937 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा।
चांदी (दिसंबर वायदा) 1,24,369 रुपये प्रति किलो तक चढ़ गई।
सोना 1,195 रुपये यानी 1.15% की तेजी के साथ 1,05,019 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, चांदी 2,378 रुपये की मजबूती के साथ 1,22,749 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।
पिछले हफ्ते भी दिखी मजबूतीः
पिछले शुक्रवार को भी सोने और चांदी में मजबूत तेजी देखी गई थी।
सोना 1.69% चढ़कर 1,03,824 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी 2.72% बढ़कर 1,21,873 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
तेजी के पीछे की वजहेः
विशेषज्ञों का मानना है कि सोना-चांदी की कीमतों में तेजी की कई वजहें हैं:
- अमेरिका के ज्यादा ट्रेड टैरिफ – भारत समेत कई देशों पर नए शुल्क लगने से वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता बढ़ी है।
- फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को लेकर उम्मीद – माना जा रहा है कि अमेरिकी फेड इस साल दरों में कटौती कर सकता है।
- डॉलर की कमजोरी – सोमवार को डॉलर इंडेक्स 97.72 के आसपास रहा, जिससे कीमती धातुओं को समर्थन मिला।
- रुपये में कमजोरी – डॉलर के मुकाबले रुपया फिसलने से घरेलू बाजारों में सोना-चांदी महंगे हुए हैं।
अभी बनी रहेगी मजबूतीः
विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल सोना-चांदी में मजबूती बनी रह सकती है। हालांकि, वैश्विक घटनाक्रम और अमेरिका की नीतियों पर नजर रखना निवेशकों के लिए जरूरी होगा।
इसे भी पढ़ें