Kasturba Gandhi Girls School:
गोड्डा, एजेंसियां। गोड्डा जिले के बंका कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शुक्रवार को गंभीर फूड प्वॉजनिंग का मामला सामने आया है। नाश्ते के बाद करीब 80 छात्राओं की तबियत अचानक खराब हो गई, जिन्हें तुरंत गोड्डा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनमें कुछ को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
Kasturba Gandhi Girls School:छात्राओं का आरोप:
बच्चियों ने बताया कि उन्हें नाश्ते में चूड़ा और सब्जी दी गई थी। खाने के लगभग 10 मिनट बाद पेट दर्द, सिरदर्द और उल्टी की शिकायतें शुरू हुईं। कुछ छात्राओं ने आशंका जताई कि खाने में छिपकली गिर गई थी, जिससे यह स्थिति बनी।
Kasturba Gandhi Girls School:पहले भी हो चुका है ऐसा मामला:
छात्राओं ने यह भी बताया कि एक साल पहले भी स्कूल में ऐसे ही हालात बने थे जब सब्जी में छिपकली देखी गई थी, लेकिन उस समय उन्होंने खाना नहीं खाया था। इस बार हालांकि छिपकली नहीं दिखी, लेकिन तुरंत बाद बीमारियां शुरू हो गईं।
Kasturba Gandhi Girls School:स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की कार्रवाई:
बच्चियों की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम इलाज में लगी हुई है। सदर अस्पताल के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ लगातार निगरानी कर रहे हैं। पुलिस भी सक्रिय हो गई है और छात्राओं से पूछताछ कर रही है। हालांकि जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी अभी तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं, जिससे स्थानीय लोग नाराज हैं।
Kasturba Gandhi Girls School:अस्पताल में अफरा-तफरी:
अस्पताल में परिजनों की भारी भीड़ उमड़ी है। कई छात्राएं अब भी गंभीर स्थिति में हैं और ऑब्जर्वेशन में रखी गई हैं। यह घटना स्कूल की खानपान व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
Kasturba Gandhi Girls School:जांच जारी:
पूरा मामला जांच के दायरे में है। खाद्य सामग्री के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं ताकि विषाक्तता की सही वजह पता लगाई जा सके।
इसे भी पढ़ें