रांची। रांची के धुर्वा डैम से रविवार सुबह एक युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह मामला नगड़ी थाना क्षेत्र का है, जहां स्थानीय लोगों ने डैम में शव को तैरता हुआ देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की सहायता से शव को पानी से बाहर निकाला।
युवती की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से हुई, जिस पर नाम रेशमा परवीन लिखा था। शव के साथ युवती जींस और टी-शर्ट पहने हुई थी।
पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या फिर किसी ने हत्या कर शव को डैम में फेंक दिया।
इसे भी पढ़ें