हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
रांची : झारखंड के चतरा सदर थाना क्षेत्र के सेहदा गांव निवासी शंकर कुमार की प्रेमिका काजल कुमारी ने गुरुवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फंदे से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
इधर मृतका के प्रेमी शंकर कुमार ने बताया कि रात में किसी बात को लेकर दोनों के बीच मामूली विवाद उत्पन्न हो गया। उसके बाद वह गुस्से में घर से बाहर निकल गई।
जब देर रात तक वह वापस नही लौटी, तो खोजबीन शुरु की गयी। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। सुबह ग्रामीणों ने गांव स्थित जेठाई तालाब के समीप एक पेड़ पर फंदे से झूलता हुआ शव देखा।
जिसके बाद ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त करते हुए इसकी जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा। गौरतलब है कि शंकर और उसकी प्रेमिका काजल लिव इन रिलेशनशिप में बीते कई दिनों से रह रहे थे। काजल गुमला जिले की रहने वाली थी।
इसे भी पढ़ें
बड़े लक्ष्यों के लिए प्रयासरत रहें विद्यार्थी, तभी पूरा होगा विकसित भारत का सपना : सीपी राधाकृष्णन