पुलिस ने हिरासत में पीटा
तेहरान, एजेंसियां। ईरान की राजधानी तेहरान में एक छात्रा के निर्वस्त्र होकर घूमने का मामला सामने आया है। वह ईरान में लागू ड्रेस कोड के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रही थी। निर्वस्त्र घूमने के कुछ देर बाद ही पुलिस ने छात्रा को हिरासत में ले लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिरासत में लेने के दौरान उसके साथ मार-पीट भी हुई।
ईरान में हिजाब पहनना अनिवार्य:
ईरान में महिलाओं के कपड़ों को लेकर सख्त ड्रेस कोड लागू किया गया है। इसके मुताबिक महिलाओं को पब्लिक प्लेस पर हिजाब और ढीले कपड़े पहनना अनिवार्य है। ऐसे में छात्रा के इस कदम को ईरान की सत्ता के खिलाफ आवाज उठाने के तौर पर देखा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें