पुलिस को दरिंदगी की आशंका
रांची। झारखंड की राजधानी रांची से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां नामकुम इलाके में एक युवती की पत्थर से कुचकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है।
हत्या के बाद उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया गया, जिसकी जानकारी बुधवार देर रात पुलिस को मिली। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। अब तक, मृत युवती की पहचान नहीं हो पाई है।
यह है मामलाः
राजधानी रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र के चापुटोली के पास मौजूद झाड़ियों से एक युवती का शव मिला है, जिसकी अबतक पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन उसके हाथ पर सूरज नाम लिखा एक टैटू है, जो शव की शिनाख्त के लिए अहम हो सकता है।
युवती के शरीर पर जख्म के कई निशानः
युवती के शरीर पर कई जख्म के निशान हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या बेरहमी से की गई है। इसके साथ ही उसे मारने से पहले काफी प्रताड़ित भी किया गया है।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ एफएसएल और डॉग स्कवॉड की टीम ने भी जांच की।
दूसरी जगह हुई है हत्याः
अनुमान है कि युवती की हत्या दूसरे जगह पर की गई है। फिर बाद में शव को लाकर झाड़ियों में फेंका गया है। मामले की जांच के दौरान पुलिस वारदात की जगह तक पहुंच गई। जहां से पुलिस ने युवती का शव बरामद किया, उससे कुछ ही दूरी पर एक घर है।
यहां जांच करते हुए पहुंची पुलिस, जब कमरे के अंदर गई तो चौंक गई। कमरे की दीवार पर चारों तरफ खून ही खून फैला हुआ था और शराब की बोतलें पड़ी हुई थी।
पुलिस के अनुसार, मृत युवती की हत्या इसी कमरे में की गई। इसके बाद उसके शव को घसीटकर झाड़ी में फेंक दिया गया।
दुष्कर्म की है आशंकाः
मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि युवती की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंका गया था। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि युवती के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं।
यह बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही साफ होगी। बहरहाल, मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।
इसे भी पढ़ें