Russia-Ukraine War:
कीव, एजेंसियां। रूस ने यूक्रेन के दक्षिणी शहर जापोरिज्जिया पर भारी रॉकेट हमला किया, जिसमें 13 लोग घायल हुए, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। इस हमले में कई अपार्टमेंट इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं और आग लगी। राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने यूरोपीय नेताओं से मिलकर महाद्वीप की सुरक्षा के लिए बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली बनाने की अपील की।
Russia-Ukraine War: जेलेंस्की ने बताया
जेलेंस्की ने बताया कि पिछले दो हफ्तों में रूस ने 3,500 से अधिक ड्रोन, 2,500 शक्तिशाली ग्लाइड बम और करीब 200 मिसाइलें यूक्रेन पर दागी हैं। ग्लाइड बम ऊंचाई से गिराए जाने के कारण अत्यंत विनाशकारी साबित हुए हैं और यूक्रेन की वर्तमान रक्षा प्रणाली इनके खिलाफ प्रभावी नहीं है।
Russia-Ukraine War: रूसी ड्रोन पोलैंड में भी गिरे
रूसी ड्रोन हाल ही में पोलैंड में भी गिरे, जिससे नाटो ने अपनी यूरोपीय वायु सुरक्षा मजबूत करने की दिशा में कदम उठाए। जेलेंस्की ने जोर देकर कहा कि यूरोप के आसमान की संयुक्त सुरक्षा सुनिश्चित करना अब जरूरी है और इसके लिए निवेश, इच्छाशक्ति और मजबूत फैसलों की आवश्यकता है।
Russia-Ukraine War: क्षेत्रीय प्रमुख इवान फेदोरोव ने बताया
जापोरिज्जिया के क्षेत्रीय प्रमुख इवान फेदोरोव ने बताया कि पिछले हमलों की मरम्मत भी पूरी नहीं हुई थी और नए हमले ने शहर की स्थिति और गंभीर कर दी है। रूस की रणनीति स्पष्ट हैनागरिक इलाकों को निशाना बनाकर दबाव बनाना।
अमेरिका और उसके सहयोगी कई बार शांति वार्ता और मध्यस्थता के प्रयास कर चुके हैं, लेकिन रूस की आक्रामक नीति के कारण कोई ठोस परिणाम नहीं निकला। जेलेंस्की का संदेश यूरोपीय नेताओं के लिए स्पष्ट है यूक्रेन को आधुनिक वायु रक्षा प्रणाली उपलब्ध कराई जाए, अन्यथा पूरे महाद्वीप की सुरक्षा पर खतरा बढ़ सकता है।
इस बीच, रूस-यूक्रेन युद्ध अब केवल सीमा संघर्ष नहीं रहा, बल्कि यूरोप की सुरक्षा और स्थिरता पर भी प्रत्यक्ष प्रभाव डाल रहा है।
इसे भी पढ़ें