Ghatshila:
घाटशिला। पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला थाना क्षेत्र में एक बार फिर लालच दिखाकर लोगों की गाढ़ी कमाई लूट ली गई। गोपालपुर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे एक कांप्लेक्स में एक माह पहले दक्षिण भारत की एक कंपनी मेसर्स वेंटरी ट्रेडर्स के नाम से खुली थी। वहां डेमो दिखाकर लोगों से कहा गया कि यदि पूरा पैसा एडवांस देंगे, तो दस दिन में आधी कीमत पर सामान दे दिया जाएगा।
अनुमान है कि ऐसा करके वह करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया। दरअसल, वह दुकान प्रत्येक सोमवार को शाम को 4 बजे खुलती थी। लेकिन इस बार दुकान नहीं खुली। मंगलवार को भी जब लोग दुकान के पास जुटे, तो दुकान बंद मिली।
इस बात की खबर मिलते ही सुबह से ही लोग दुकान के पास जुटने लगे। जब हंगामा होने लगा, तो पुलिस को किसी ने सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस पहुंची और लोगों से कहा कि ऑनलाइन या ऑफलाइन, जिन्होंने भी पैसा जमा किया है, वे थाने आकर लिखित शिकायत करें।
Ghatshila:लोगों ने थाने में की शिकायत
काफी संख्या में लोगों ने थाने में लिखित शिकायत की है। धोखाधड़ी का मामला होने के कारण स्थानीय प्रशासन को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। अंचलाधिकारी निशांत अंबर ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों से विस्तृत जानकारी ली।
आक्रोशित लोग प्रशासन से मांग कर रहे थे कि दुकान का ताला तोड़कर जो भी सामान है, कंपनी या दुकानदार द्वारा दी गई रसीद के आधार पर दी जाए। सीई ने आश्वासन दिया कि ऐसी स्थिति में जांच पूरी होने तक लोगों को धैर्य बनाकर रहना होगा। मोबाइल स्विच ऑफ होने से कुछ नहीं होगा। आधार कार्ड, पैन नंबर, जीएसटी नंबर से भी इन लोगों का पता किया जाएगा। इसके बावजूद लोगों की भीड़ दिन भर परिसर के पास जुटी रही।
Ghatshila: कई लोगों को सामान देकर जमाया विश्वास
दक्षिण भारत के नाम पर खुली इस कंपनी ने घरेलू सामान के साथ-साथ फर्नीचर आदि सामान भी 40 से 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर लोगों को बुकिंग के 10 दिन बाद देने का वादा किया था। एक माह में कई लोगों को कंपनी द्वारा सामान दिया भी गया, जिससे लोगों का विश्वास बढ़ता चला गया।
बुकिंग करने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती थी। यहां तक की ठेला-रिक्शा चलाने वाले भी सस्ता सामान देखकर 10 से 15 हजार रुपये तक जमा किए थे। कई लोगों ने तो बेटी की शादी के लिए पलंग, ड्रेसिंग टेबल, टीवी, फ्रिज सहित कई अन्य सामान बुक किए थे।
इसे भी पढ़ें