Ghatshila Assembly:
रांची। बिहार चुनाव के साथ-साथ घाटशिला उपचुनाव की घोषणा भी कर दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार की शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की। घाटशिला में 11 नवंबर को चुनाव होंगे और 14 नवंबर को नतीजे आयेंगे।
किसी दल ने प्रत्याशी घोषित नहीं कियाः
घाटशिला उपचुनाव की बात करें तो अभी तक किसी दल ने अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। हालांकि, झामुमो के प्रत्याशी के रूप में पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है।
भाजपा ने अभी तक अपना पत्ता नहीं खोला है। वैसे पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन प्रत्याशी के प्रबल दावेदार हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें टिकट भी दिया था, लेकिन उनकी हार हो गई थी।
कई नये नियम लागू होंगेः
इस बार झारखंड में घाटशिला उपचुनाव में कई नए नियम लागू होंगे। इसके तहत पहली बार ईवीएम पर प्रत्याशियों की रंगीन तस्वीरें लगाई जाएंगी, जिससे वोटर्स को पहचानने में किसी तरह की दिक्कत न हो।
बता दें कि हाल ही में चुनाव आयोग ने घाटशिला में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराया है, जिसमें मतदाताओं की संख्या बढ़ी है।
2,55,823 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोगः
घाटशिला उपचुनाव में 2,55,823 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1,24,899 पुरुष तथा 1,30,921 महिलाएं हैं। इस तरह, विधानसभा की इस एसटी सीट पर पुरुषों से अधिक महिला मतदाता हैं।
एसआइआर के बाद यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या में 1,585 तथा महिला मतदाताओं की संख्या में 2,871 की वृद्धि हुई। इस तरह, महिलाओं की संख्या अधिक बढ़ी।
300 मतदान केंद्रों पर होगा मतदानः
घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 1,200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन किया गया है। इसके बाद विधानसभा क्षेत्र में 218 मतदान केंद्र लोकेशन पर मतदान केंद्रों की कुल संख्या 300 हो गई है।
इसे भी पढ़ें
Ghatshila assembly seat: घाटशिला विधानसभा सीट पर जल्द होगा उपचुनाव