मुंबई। अमेजन की फेस्टिव सेल शुरू हो गई है। इस सेल में स्मार्टफोन्स कम दाम में खरीदने का सुनहरा अवसर है। इस सेल में सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन सहित कई फ्लैगशिप हैंडसेट्स पर शानदार ऑफर्स हैं।
हम आपको इस खबर में सेल में मिल रहे Samsung Galaxy S24 Ultra 5G फोन के बारे में बताएंगे।
Samsung Galaxy S24 Ultra 5G पर क्या है ऑफर?
Galaxy S24 Ultra सैमसंग का प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इसमें 6.8 इंच का फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में 200MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज होने पर 30 घंटे तक चलती है।
इसमें सर्कल टू सर्च और गैलेक्सी एआई फीचर्स मिलते हैं। इस हैंडसेट की कीमत 1,21,999 रुपये है। इस फोन पर 12000 रुपये का फ्लैट बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही, हैंडसेट पर 55 हजार रुपये तक की एक्सचेंज डील भी मिलेगी।
Samsung Galaxy S24 Ultra 5G की खूबियां कैसी हैं?
Galaxy S24 5G को सैमसंग ने साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित Galaxy AI फीचर मिलते हैं। सैमसंग के इस फोन को 5 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेंगे।
यह फोन क्वालकॉम के पावरफुल प्रॉसेसर, एमोलेड डिस्प्ले और एंड्रॉयड 14 के साथ आता है. जल्द ही इसके लिए एंड्रॉयड 15 का अपडेट भी रिलीज किया जाएगा। इसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रॉसेसर, AMOLED 2X डिस्प्ले, 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बैटरी मिलती है।
फोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा के साथ 12MP, 50MP और 10MP के कैमरा सेंसर मिलते हैं. दूसरे हाइलाइट्स की बात करें, तो यह स्मार्टफोन अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट रीडर और S पेन सपोर्ट से लैस है।
इसे भी पढ़ें