नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 अक्टूबर को जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्ज से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्ज 24 अक्टूबर की देर रात अपनी दो-दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे। उनका स्वागत केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने किया।
फोकस ऑन इंडिया’ नीति पर जर्मनी बढ़ रहा आगेः
यात्रा के दौरान ‘फोकस ऑन इंडिया’ नीति के तहत जर्मनी, भारत के साथ आर्थिक और सामरिक सहयोग और मजबूत करना चाहता है।
इससे पहले चांसलर शॉल्ज पिछले साल फरवरी 2023 में द्विपक्षीय राजकीय यात्रा के लिए और सितंबर 2023 में G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो बार भारत आ चुके हैं।
इसे भी पढ़ें