मिली जमानत बन सकते हैं सरकारी गवाह
जयपुर, एजेंसियां। राजस्थान के बहुचर्चित फोन टैपिंग केस में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के कुछ देर बाद ही लोकेश शर्मा को जमानत मिल गई। लोकेश शर्मा फोन टैपिंग केस में सरकारी गवाह बन सकते हैं।
क्या है फोन टैंपिंग केस:
सचिन पायलट खेमे की बगावत के समय जुलाई 2020 में गहलोत सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगा। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मार्च 2021 में लोकेश शर्मा सहित पुलिस अफसरों के खिलाफ दिल्ली में केस दर्ज करवाया था।
लोकेश शर्मा ने दिल्ली क्राइम ब्रांच में दिए बयानों में कहा था, ‘फोन टैपिंग में मेरी कोई भूमिका नहीं है। गहलोत ने मुझे पेन ड्राइव में ऑडियो क्लिप देते हुए कहा था कि इसे मीडिया में भेज दो।’
इसे भी पढ़ें