चाईबासा। सिंहभूम लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की प्रत्याशी गीता कोड़ा आज नामांकन करेंगी।
वहीं इंडिया प्रत्याशी जोबा मांझी कल 23 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इस बीच गीता कोड़ा के नामांकन के बहाने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन से शक्ति प्रदर्शन करेगी।
गीता कोड़ा के नामांकन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदीप वर्मा समेत अन्य बड़े नेता शामिल होंगे।
भाजपा की सिंहभूम लोकसभा संयोजक गीता बालमुचू ने नामांकन की तैयारी पर कहा कि सोमवार को एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा के समर्थन में पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला जिले के कार्यकर्ता गांधी मैदान में एकत्रित होंगे।
वहां से नामांकन के लिए पद यात्रा करते हुए सभी कार्यकर्ता खूंटकाटी मैदान में आयोजित सभा में पहुंचेंगे।
भाजपा नेताओं के द्वारा सभा स्थल से संबोधन के बाद गीता कोड़ा नामांकन के लिए समाहरणालय पहुंचेगी।
इसे भी पढ़ें
बंगाल सरकार को झटका, हाईकोर्ट ने रद्द की 24 हजार शिक्षकों की नियुक्ति