नयी दिल्ली, एजेंसियां : हाल ही में राज्यसभा सांसद बनने वालीं सुधा मूर्ति ने शुक्रवार को वह समय याद किया जब उन्होंने पति एनआर नारायण मूर्ति को आईटी कंपनी शुरू करने के लिए शुरुआती पूंजी के रूप में 10,000 रुपये दिए थे।
हालांकि सुधा मूर्ति ने कहा कि उन्होंने अपनी बचत में से 250 रुपये अपने पास रखने का फैसला किया था क्योंकि वह नारायण मूर्ति के पिछले नाकाम उद्यम के कारण ‘जोखिम’ उठा रही थी।
नारायण मूर्ति ने इसी पैसे से दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस की नींव रखी थी। इंफोसिस की स्थापना साल 1981 में एन आर नारायण मूर्ति और उनके 6 साथी इंजीनियरों ने सीमित संसाधनों के साथ की थी।
कंपनी की स्थापना के लिए नारायण मूर्ति को पैसों की जरूरत थी। ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी के बचत कर रखे हुए 10 हजार रुपये उधार लिये थे।
साल 1999 में इंफोसिस अमेरिकी शेयर बाजार (Nasdaq) में लिस्ट हुई और यह कारनामा करने वाली वह पहली भारतीय कंपनी थी।
आज के समय इस कंपनी का मार्केट कैप 5,89,966.72 करोड़ रुपये है।
इसे भी पढ़ें