Gas Pipeline: रांची में गैस पाइपलाइन फटने से मचा हड़कंप, दो घंटे की मशक्कत के बाद हालात काबू में [Gas pipeline burst in Ranchi, created panic, situation under control after two hours of effort]

0
50

Gas Pipeline:

रांची। राजधानी रांची के निवारणपुर क्षेत्र में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब फ्लाईओवर के नीचे मरम्मत कार्य के दौरान गेल इंडिया लिमिटेड की गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। पाइपलाइन फटते ही तेज़ी से गैस का रिसाव शुरू हो गया, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत कदम उठाया। एहतियात के तौर पर आस-पास के घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों को खाली कराया गया। साथ ही, अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण पाने के प्रयास शुरू किए। घटनास्थल की पूरी घेराबंदी कर दी गई ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

गेल इंडिया

गेल इंडिया की तकनीकी टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची और रिसाव को रोकने के लिए अभियान शुरू किया। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद पाइपलाइन से हो रहे गैस रिसाव पर काबू पा लिया गया। फिलहाल, किसी प्रकार की जनहानि या आगजनी की खबर नहीं है, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। गेल इंडिया के अधिकारी पूरे मामले की तकनीकी जांच में जुटे हुए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

इसे भी पढ़ें

गैस पाइपलाइन को लेकर पाकिस्तान और ईरान आमने-सामने 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here