न्यूनतम 14,915 रुपए करने होंगे निवेश
मुंबई, एजेंसियां। गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO इस हफ्ते 8 अक्टूबर को ओपन होगा।
निवेशक इस इश्यू के लिए 10 अक्टूबर तक बिडिंग कर सकेंगे। 15 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।
₹264.10 करोड़ रुपए जुटायेगी कंपनीः
इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹264.10 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹173.85 करोड़ के 18,300,000 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है।
कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹90.25 करोड़ के 9,500,000 शेयर बेच रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
अर्केड डेवलपर्स का IPO लॉन्च: 16 सितंबर से निवेश का मौका, 55% रिटर्न की उम्मीद