पलामू पुलिस को रिमांड की अनुमति मिली
पलामू। पलामू जिले के चर्चित डबल मर्डर मामले में कुख्यात गैंगस्टर विकास तिवारी से पूछताछ होगी। पलामू पुलिस डॉन विकास तिवारी को रिमांड पर लेगी। इसके लिए कोर्ट से अनुमति मिल गई है।
2 माह पहले हुआ था गैंगवारः
करीब 2 महीने पहले चैनपुर थाना क्षेत्र में गैंगवार हुआ था। इसमें गैंगस्टर भरत पांडेय और दीपक साव की हत्या कर दी गई थी। दोनों पांडेय गिरोह से जुड़े थे और कोयलांचल में वर्चस्व की लड़ाई में मारे गए थे। भरत पांडेय के परिवार ने विकास तिवारी समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।
एसआइटी कर रही मामले की जांचः
इस डबल मर्डर की जांच के लिए पलामू पुलिस ने एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन किया है। इस टीम में सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद सहित करीब एक दर्जन पुलिस अधिकारी शामिल हैं। गैंगवार से जुड़े 2 चर्चित अपराधी गिरफ्तार हो गए हैं। रामगढ़, हजारीबाग, रांची सहित कई जगहों पर छापेमारी की गयी है।
कई संदिग्ध बैंक खातों की हो रही जांचः
पुलिस को कई संदिग्ध बैंक खातों की जानकारी मिली है, जिसकी जांच जारी है। चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि विकास तिवारी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें