Gangster Rahul Dube:
चतरा। चतरा जिले में एक आउटसोर्सिंग कंपनी के साइट पर आगजनी और गोलीबारी की घटना सामने आई है। इस मामले की जिम्मेदारी कुख्यात अपराधी गुट “राहुल दुबे” ने ली है।
प्रेस रिलीज जारी कर ली जिम्मेदारीः
गैंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना की जिम्मेदारी ली और कंपनी को खुली धमकी दी। पोस्ट में लिखा गया है, “बगैर मैनेज किये काम किया तो खोल दूंगा खोपड़ी।”
पुलिस कर रही मामले की जांचः
मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले फुलबसिया और टोरी रेलवे कोल साइडिंग में भी यह गैंग वारदात को अंजाम दे चुका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
गिद्दी गोलीबारी कांड का जिम्मा राहुल दुबे और उसकी गैंग ने लिया