रांची। इस चुनाव बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में हलचल होनेवाली है। क्योंकि गैंगस्टर अमन साहू अब बाहुबली बनना चाहता है। इसके लिए कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद को चुनौती देने जा रहा है।
गैंगस्टर अमन साहू ने बड़कागांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है। उसने नामांकन पर्चा भी मंगवा लिया है। अमन की मां किरण देवी ने रामगढ़ कार्यालय से उसके लिए नामांकन प्रपत्र खरीदा है।
बताते चलें कि गैंगस्टर अमन साहू के खिलाफ झारखंड में रंगदारी, हत्या, एक्सटॉर्शन सहित 100 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
रायपुर पुलिस की रिमांड पर है अमनः
झारखंड का कुख्यात अपराधी अमन साहू फिलहाल 28 अक्टूबर तक रायपुर पुलिस की रिमांड पर है। अमन हजारीबाग जिले के बड़कागांव से विधायक बनने की ख्वाहिश को लेकर चुनाव लड़ने को तैयार है।
अमन की इच्छा पूरी करने में उसकी मां भी सहयोग कर रही हैं और बेटे के लिए नामांकन पत्र खरीद लिया है।
कई मामलों में अपराधी है अमनः
राजधानी रांची के छोटे से गांव के रहने वाले अमन साहू पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें रंगदारी, हत्या, एक्सटॉर्शन सहित करीब 100 से ज्यादा मामले शामिल हैं। करीब 2013 में अपना गैंग बनाने वाला अमन एक समय हार्डकोर नक्सली भी रह चुका है।
आपको बता दें कि रायपुर पुलिस ने कोरबा में हुए गोलीकांड के बाद उसके गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद हाल ही में रायपुर के शंकर नगर इलाके में एक व्यापारिक साझेदार के घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना के सिलसिले में रायपुर पुलिस अमन को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है।
अंतिम तारीख से पहले नामांकन की कर रहे हैं कोशिशः
अमन साहू के चुनाव लड़ने की बात पर उसकी मां ने बताया कि वो लोग पूरी कोशिश कर रहे हैं कि अंतिम तारीख से पहले अमन का नामांकन दाखिल हो जाए।
बता दें, बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में नामांकन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है। वहीं, अमन की मां किरण देवी ने यह भी कहा कि अमन के खिलाफ दर्ज सभी आपराधिक मामलों की जानकारी चुनाव आयोग को भी दी जा रही है।
इसे भी पढ़ें