Bihar Election 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सिर्फ नेता ही नहीं, उनके एंट्री स्टाइल भी सुर्खियों में हैं। तेजप्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवारों ने अपनी अलग ही छाप छोड़ी।
हथकड़ी में नामांकन
धर्मेंद्र कुमार “क्रांतिकारी” बरौली विधानसभा से हथकड़ी में जेल से निकालकर नामांकन करने पहुंचे। पुलिस की सुरक्षा में समाहरणालय पहुंचे धर्मेंद्र ने जनता से कहा “मैं साजिश का शिकार हूं, पर अब जनता से इंसाफ लूंगा।” धर्मेंद्र का यह अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। नामांकन के बाद उन्हें फिर से जेल भेज दिया गया, लेकिन उनका वीडियो और फोटो चुनावी चर्चा में बना हुआ है।
भैंस पर नामांकन
दूसरी तरफ अरवल विधानसभा से उम्मीदवार अरुण यादव ने भैंस पर सवार होकर नामांकन किया। उनके हाथ में लालू यादव की तस्वीर थी। उन्होंने कहा “राजनीति में मेरा रोल मॉडल सिर्फ लालू जी हैं, इसलिए उनके आशीर्वाद के साथ नामांकन करने आया हूं।”
देसी अंदाज़ ने बनाया चर्चा का विषय
तेजप्रताप यादव ने राजद से अलग होकर अपनी पार्टी बनाई है, लेकिन उनके उम्मीदवारों का ड्रामा और देसी अंदाज अब बिहार की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है। भैंस पर नामांकन और हथकड़ी में प्रचार ने साबित कर दिया कि बिहार की चुनावी थ्रिलर में राजनीति और पब्लिसिटी का मेल जबरदस्त है।
इसे भी पढ़ें
Bihar Election 2025: क्या नीतीश अब नहीं बनेंगे CM? NDA में सियासी घमासान