खूंटी, एजेंसियां: सरकारी गेबियन की चोरी कर उसकी खरीद-बिक्री करने वाले चोर गिरोह का खुलासा पुलिस ने किया है।
खूंटी पुलिस ने कर्रा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर चोर गिरोह में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
साथ ही चोरी किया गया गेबियन, लोहा और चोरी में प्रयुक्त एक टेंपो को पुलिस ने जब्त कर लिया है। तोरपा डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने इसकी पुष्टि की है।
पुलिस ने की थी कबाड़ दुकान में छापेमारी
सबसे पहले पुलिस ने कबाड़ दुकान में छापेमारी की और दुकान के मालिक बिरदा निवासी रिजवान आलम को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी ने चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। साथ ही आरोपी ने घटना में शामिल अपने अन्य साथियों के नाम का भी खुलासा किया।
चोरी का सामान कबाड़ दुकान से बरामद
पुलिस की विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिरदा स्थित रिजवान आलम की कबाड़ दुकान में छापेमारी की, जहां से चोरी किया गया लोहे पीवीसी गेबियन 17 पीस (वजन एक क्विंटल) बरामद कर लिया।
साथ ही कबाड़ दुकान से तोड़ा-मरोड़ा और कटा हुए लोहे के टुकड़े (वजन एक क्विंटल) भी बरामद किया गया है।
साथ ही चोरी की घटना में प्रयुक्त टेंपो (नंबर-जेएच 01सीबी 5508) और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
छापेमारी टीम में डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा, इंस्पेक्टर अशोक कुमार, कर्रा थाना प्रभारी मनीष कमार, पुलिस अवर निरीक्षक जुगेश कुमार, सुधीर कुमार यादव, सोनू कुमार ठाकुर, आरक्षी परवेज खान, प्रवीण कुमार आदि शामिल थे।
इसे भी पढ़ें