पाकुड़। संथाल परगना में एक बार फिर गैंगरेप हुआ है। पाकुड़ के हिरणपुर थाना क्षेत्र से युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है।
यहां मंगेतर के साथ बागान में घूमने गई दलित युवती के साथ 6-7 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।
वहीं मंगेतर किसी तरीके से वहां से निकलकर घर पहुंचा और अपनी बहन को घटना की जानकारी दी।
जिसके बाद ग्रामीण वहां पहुंचे। काफी खेजबीन के बाद आधी-रात को युवती अर्धनग्न हालत में ग्रामीणों को मिली। युवती ने थाने में दो लोगों के खिलाफ शिकायत की है।
मामला पाकुड़ के हिरणपुर थाना क्षेत्र के शहरपुर गांव का है। युवती मंगेतर के साथ गांव में घूम रही थी।
इसी दौरान 6 से 7 लोगों ने दोनों को बंधक बना लिया, इसके बाद युवती के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
इस दौरान युवती का मंगेतर तालझारी दुदकोला निवासी राम सोरेन किसी तरह वहां से भाग निकला और आकर उसने अपने दीदी को पूरी जानकारी दी। इसके बाद सभी ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों ने आसपास युवती को बहुत ढ़ूढा लेकिन वह नहीं मिली। देर रात युवती को ये युवक गांव से कुछ दूरी पर अर्धनग्न अवस्था में छोड़ कर भाग निकले।
खोजबीन के दौरान कस्तूरी गांव के मानवेल मरांडी व सकल हांसदा को ग्रामीणों ने शक के आधार पर पकड़ लिया।
परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी और धराए दोनों व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है।
बता दें कि इससे दुमका में एक विदेशी युवती के साथ गैंगरेप के बाद संथाल परगना पूरे देश में चर्चा के केंद्र में रहा था।
इसे भी पढ़ें