रामगढ़। रामगढ़ के सयाल डी परियोजना एसएमपीएल आउटसोर्सिंग कंपनी में दस अपराधियों ने तांडव मचाया है।
आउटसोर्सिंग में लगे एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले पर दिया और हवाई फायरिंग की।
इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। मामले को लेकर कंपनी के हाईवा चालक ने बताया कि दो राउंड हवाई फायरिंग की गई है।
हालांकि गोली चलने की पुष्टि पतरातु एसडीपीओ द्वारा नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच हो रही है।
सीसीएल प्रबंधन और सुरक्षाकर्मियों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी है।
चर्चा है कि उग्रवादी संगठन द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। बता दें कि तीन दिन पूर्व सौंदा बस्ती सेल संचालन के अध्यक्ष नितीश कुमार के घर में भी अज्ञात अपराधकर्मी ने गोलियां चलाई थी।
इसे भी पढ़ें