चांडिल। अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथी दहशत का दूसरा नाम बन चुका है। जंगली हाथियों के उत्पात से पूरे विधानसभा क्षेत्र की जनता त्राहिमाम कर रही है। आए दिन हाथियों का झुंड आबादी वाले क्षेत्र में पहुंचकर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।
ऐसे में लोग भयभीत होकर दिन तो गुजार रहे हैं, लेकिन रात बीताना उनके लिए भारी पड़ रहा है। सोमवार की रात भी अनुमंडल के अलग-अलग स्थानों में जंगली हाथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
क्षेत्र में हाथियों के झुंड के घूमने के कारण शाम ढलने के बाद लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लोग खेत में लगी अपनी फसल की भी रक्षा नहीं कर पा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें



