नई दिल्ली,एजेंसियां: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच का पद राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच कौन होगा इसे लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
इन दिनों हेड कोच के पद चर्चा की विषय बनी हुई है।
फिलहाल, अभी तो भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं, लेकिन जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो रहा है।
सूत्रों के मुताबिक चैंपियन खिलाड़ी गौतम गंभीर ही इस पद के लिए नियुक्त किये जा सकते हैं।
ऐसे में भारतीय टीम नए हेड कोच की तलाश में है।
इसी बीच BCCI ने गौतम गंभीर को भारतीय टीम का अगला कोच बनाने पर चर्चा की है।अब बीसीसीआई सचिव जय शाह के साथ अपने अनुबंध पर चर्चा कर रहे हैं।
गंभीर काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। लेकिन शानदार कोचिंग का नजारा तब सामने आया जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके मार्गदर्शन में आईपीएल 2024 जीता।
इसे भी पढ़ें