Maithili Thakur:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस बीच बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर के राजनीति में आने की चर्चा जोर पकड़ रही है। हाल ही में जबलपुर के नर्मदा महोत्सव में शामिल होने पहुंचीं मैथिली ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में संकेत दिए कि यदि उन्हें मौका मिलता है, तो वह चुनाव लड़ सकती हैं।
मैथिली ठाकुर ने कहा
मीडिया से बातचीत में मैथिली ठाकुर ने कहा, “अगर चुनाव लड़ने का मौका मिला, तो यह मेरे लिए गर्व की बात होगी। पिछले कुछ दिनों से मेरे नाम को लेकर जो चर्चा हो रही है, उससे लगता है कि कुछ नया होने वाला है।” उन्होंने कहा कि अगर वह राजनीति में आती हैं तो उनका उद्देश्य केवल लोगों की मदद करना और समाज के लिए काम करना होगा।
लोगों की सेवा को बताया मकसद
मैथिली ने कहा कि राजनीति में आने का उनका मकसद सेवा करना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर जनता उन्हें मौका देती है तो वह ईमानदारी और लगन से काम करेंगी। गायिका ने यह भी कहा कि वह हर उम्र और तबके के लोगों से खुद को जोड़ सकती हैं। मैथिली ने अपने गृहनगर दरभंगा की अलीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।
भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद चर्चा तेज
हाल ही में मैथिली ठाकुर की मुलाकात भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से हुई थी, जिसके बाद उनके भाजपा से चुनाव लड़ने की अटकलें और तेज हो गई हैं।
बिहार चुनाव दो चरणों में
बिहार विधानसभा चुनाव 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होंगे। वहीं 14 नवंबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या मैथिली ठाकुर सच में राजनीति में कदम रखती हैं या नहीं।
इसे भी पढ़ें