नई दिल्ली, एजेंसियां। चांदनी चौक बाजार में घूमने के दौरान फ्रांसीसी राजदूत थिएरी मथौ का मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मथौ और उनकी पत्नी 20 अक्टूबर को बाजार घूमने गए थे, तभी उनकी जेब से मोबाइल फोन चोरी हो गया।
मोबाइल बरामदः
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें दूतावास से घटना के बारे में सूचना मिली थी। सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया और पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई गई।
अधिकारी ने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी उम्र 20 से 24 वर्ष है और उनके पास से मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें
छात्र के रूम से लैपटॉप व मोबाइल समेत 30 हजार नगद की चोरी, प्राथमिकी दर्ज